BARAN // कवाई में गणपति विसर्जन की शाही शोभायात्रा

BARAN

BARAN // गुलाल, आतिशबाजी और 11 किलो लड्डू के भोग संग कवाई में गणपति विसर्जन, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

BARAN
BARAN

गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय महापर्व का समापन कवाई कस्बे में अद्भुत भक्ति और उल्लास के साथ हुआ। गणेश विसर्जन की भव्य शोभायात्रा में पूरा कस्बा और आसपास के गाँव भक्ति के रंग में सराबोर हो गए। डीजे की गूँजती धुन पर नाचते-गाते हुए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिन्होंने पूरे रास्ते रंग-गुलाल उड़ाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।

BARAN
BARAN

शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो, मुख्य चौराहा, माली मोहल्ला, कोली मोहल्ला और गड़ी चौक से होकर गुजरी। अंतिम पड़ाव पर, छबड़ा रोड स्थित अंधेरी नदी पर गणपतिजी की सामूहिक आरती की गई। इसके बाद, 11 किलो के लड्डुओं का विशाल भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।

इस पावन अवसर पर, कस्बे की सभी कन्याओं के लिए कन्या भोज का भी आयोजन किया गया, सुरक्षा के साथ हुआ विसर्जन, आतिशबाजी से जगमगाया आसमान, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए क्रेन का उपयोग किया गया, जिससे प्रक्रिया सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

विसर्जन के समय हुई भव्य आतिशबाजी ने रात के आसमान को रोशन कर दिया, जिसने ऐसा नज़ारा पेश किया मानो आसमान से सितारे ज़मीन पर उतर आए हों। इस भव्य आयोजन में महिला, पुरुष और बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया।

https://x.com/rajsthan15735

बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट

BHILWARA // भीलवाड़ा में दोस्त ने फाइनेंस कर्मचारी की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *