BARAN//गहरे गड्ढे में फंसा ट्रक बने जाम के हालात, हादसों का डर हमेशा कायम

BARAN// कवाई कस्बे का मुख्य चौराहा, जहां से नेशनल हाईवे गुजरता है, इन दिनों मौत को दावत दे रहा है। रविवार देर शाम चौराहे पर बने गहरे गड्ढे में एक ट्रक फस गया। ट्रक का पिछला हिस्सा फंसने से यातायात बाधित हो गया और करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। इस दौरान छोटे वाहन, राहगीर और यहां तक कि एंबुलेंस तक जाम में फंस रही थी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। हादसों का अड्डा बन चुका है चौराहा स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य चौराहे पर बना यह गड्ढा लंबे समय से हादसों का सबब बना हुआ है। आए दिन वाहन यहां फंस जाते हैं। कई बार बाइक चालक गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद सड़क सुधार के लिए जिम्मेदार विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
BARAN// स्थानीय दुकानदार पीयूष मित्तल ने बताया कि यह कोई आम रास्ता नहीं है, बल्कि कोटा, धरनावदा, इकलेरा से कोटा सहित हजारों गांवों को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे है, जो कस्बे के मुख्य चौराहे से होकर गुजरता है। इस मार्ग से रोज़ाना हजारों दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजरते हैं। चौराहे पर बने इस गहरे गड्ढे में अब तक कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। यदि जिम्मेदारों ने जल्द ही स्थायी समाधान नहीं निकाला, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
JAIPUR// जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
TONK// टोंक शहर में कचरे के ढेर और गंदे पानी से हालात बदतर
TONK // टोंक में आचार्य वर्धमान सागर जी ने दिया सत्य वचनों का संदेश
JAIPUR // जयपुर में 19 साल के रोहन ने बचाईं 3 जिंदगियां, किडनी और लिवर डोनेट