BARAN // कैलाशपुरी कॉलोनी में गणपति बप्पा का दरबार, महाआरती और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनी आकर्षण

कवाई कस्बे की पारलिया रोड स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी में गणपति बप्पा का भव्य दरबार सजा हुआ है। प्रतिदिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
छोटे-छोटे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। मनमोहक कार्यक्रमों से कॉलोनीवासी और आगंतुक दोनों ही हर्ष और उल्लास से सराबोर हो उठे।

रोजाना होने वाली महाआरती में हजारों महिला-पुरुष शामिल होकर गणपति बप्पा के जयकारों से माहौल गूंजा देते हैं। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है।
कॉलोनीवासियों ने इस आयोजन को मिलकर एक विशेष भक्ति पर्व का रूप दिया है, जो पूरे कस्बे में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
JAIPUR // साइबर सैल दक्षिण पुलिस थाना मानसरोवर व पुलिस थाना शिप्रा पथ की बड़ी कार्रवाई