BARAN // बारां में निःशुल्क हृदय रोग शिविर, 162 मरीजों को परामर्श

BARAN

BARAN // बारां: प्रिया हॉस्पिटल व समिति की पहल, दो दिन में 162 मरीजों को हृदय रोग परामर्श व जांच सुविधा

BARAN
BARAN

बारां जिले में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। स्व. ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति एवं प्रिया हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क हृदय रोग परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठजन शिखरचंद जैन, हरिमोहन गोयल, माँ आशापाल क्षत्रिय फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र सिंह राजावत की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

BARAN
BARAN

शिविर में सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। पहले दिन 118 मरीजों ने परामर्श लिया, भीड़ को देखते हुए डॉ. हितेंद्र सिंह राजावत ने उदारतापूर्वक दूसरे दिन भी अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मरीजों का आना इस बात का संकेत है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और इस तरह के शिविर निश्चित रूप से समाज में स्वास्थ्य सुधार का बड़ा कदम हैं। दो दिनों के दौरान कुल 162 मरीजों को परामर्श दिया गया और 97 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई।

इस दौरान मरीजों को ईसीजी, टीएमटी, 2डी ईको, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में झालावाड़, छबड़ा, अंता, अटरू, रामगढ़ और मांगरोल सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बाहर से आने वाले मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट

SAWAI MADHOPUR // बनास नदी पर पुलिया क्षतिग्रस्त, खतरे की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *