BARAN // भारी बारिश के चलते कई उपखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई

BARAN // जिले में बारिश से प्रभावित विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी

BARAN – बारां में एस ई एन एम बिलौटिया ने बताया कि जिले में भारी बारिश के चलते कई उपखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे ऊर्जा विभाग द्वारा तेजी से बहाल किया जा रहा है।केलवाड़ा उपखंड के गदरेटा व खिरिया गांव की सप्लाई बंद थी जिसे अब सुचारु कर दिया गया है। वहीं बारां ग्रामीण उपखंड के विजयपुर जीएसएस की सप्लाई भी प्रभावित हुई थी, जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था से सिंगल फेज सप्लाई शुरू कर दी गई है तथा थ्री फेस सप्लाई बहाल करने का कार्य जारी है।सीसवाली उपखंड में जलभराव के कारण 7 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई बंद हो गई थी, जिनमें से 4 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई चालू कर दी गई है।

शेष तीन ट्रांसफार्मरों की सप्लाई पानी कम होते ही बहाल कर दी जाएगी। मांगरोल उपखंड में भी जलभराव के चलते 6 ट्रांसफार्मर बंद हैं, जिनको चालू करने का कार्य जारी है।अंता उपखंड में बड़गांव जीएसएस की सप्लाई बाधित रही थी,

BARAN – जिससे पाटुंडा, मांड़पुर, घोड़ी गांव, गणेशपुरा, बड़गांव, बमुलिया जोगिया और सिंधपुरी गांव प्रभावित रहे। इस सप्लाई को दोपहर 3.30 बजे बहाल कर दिया गया है। वहीं बालाखेड़ा जीएसएस में जलभराव के कारण बालाखेड़ा, रातडिया, बिशनखेड़ी, थामखेड़ा, अलीपुरा, धतुरिया, रूपपुरा, काशीपुरा और तीखोद फैक्ट्री गांवों की सप्लाई अभी बाधित है।

अंता उपखंड के बरडिया क्षेत्र में 13 और बमोरी क्षेत्र में 2 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई बंद है।किशनगंज उपखंड में 11 केवी के 2 पोल टूट जाने से करवरी कलां बड़ी और हथिया देह की सप्लाई बाधित है। वर्तमान में जिले के केवल 12 गांवों की सप्लाई बंद है तथा अंता, मांगरोल और सीसवाली कस्बों में कुछ ट्रांसफार्मरों की सप्लाई प्रभावित है। एसई ने कहा है कि पानी कम होते ही सभी जगह सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *