Baran// राजस्थान गुर्जर महासभा ने नवल खटाना को अटरू तहसील का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी

राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल जी गुर्जर प्रदेश महामंत्री छीतर लाल जी कसाना और बारां जिला अध्यक्ष साहब हरिप्रकाश जी भडाणा नेअटरू तहसील केनवलखटानाको तहसील अध्यक्ष बनाया गया
अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने कहा – हमें एक छोटी सी जिम्मेदारी दी गयी है उसके लिए मैं आप सभी को तेह दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं और आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं गुर्जर समाज के लिए तन मन धन से कार्य करूंगा और युवाओं को एक जुट करने का और गुर्जर समाज को आपके आदेश अनुसार आगे बढ़ने का काम करूंगा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामपाल गुर्जर ने नवल खटाना का स्वागत किया
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/