BARAN // लगातार बारिश से बारां में जनजीवन प्रभावित, जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा – राहत कार्य तेज़

बारां जिले में लगातार भारी बारिश जारी है जहां शहर सहित कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को शहर के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलनिकासी के त्वरित प्रबंध करने और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय नगर परिषद एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कलक्टर ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
पिछले दो दिनों में जिले में 1706 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे कई क्षेत्रों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला कलक्टर के निर्देशन में एसडीआरएफ, सिविल डिफेन्स, मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के लिए भोजन एवं अस्थायी आवास की व्यवस्था भी की गई है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
राहत कार्यों की निगरानी के लिए संबंधित अधिकारी जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन संवाद स्थापित कर रहे है। प्रभावित परिवारों के लिए भोजन व आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई है। इसी क्रम में जिले के सभी एसडीएम एवं विकास अधिकारी सक्रिय रूप से राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां एसडीएम सौरभ भाम्बू ने शुक्रवार रात्रि में सीताराम वाटिका में रामदेवरा से कुंजेड लौट रहे लगभग 35 से 40 श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था करवाई। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 07453-237081 पर संपर्क करें।
बारां से राजेश मंगल की रिपोर्ट
DHOLPUR // धौलपुर में दीप प्रज्वलित कर हुआ बाबू महाराज के लक्खी मेले का शुभारंभ
BANSWARA // गढ़ी थाने के नए SHO बने तेज सिंह सान्दू
TONK // टोंक में ‘सतरंगे मोती’ काव्य संग्रह का भव्य विमोचन
TONK // टोंक में बारिश से बिगड़े हालात, कलेक्टर-एसपी ने किया दौरा