BARAN // बारां में मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा जनजीवन, प्रशासन अलर्ट

बारां जिले में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों के घरों में जलभराव हो गया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कई परिवार घरों में कैद होकर रह गए हैं। प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, मंडोला गाँव सहित कई कॉलोनियों में सड़कें नदी-नालों का रूप ले चुकी हैं। लगातार हो रही तेज बारिश से जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियाँ और नाले उफान पर हैं। कई बांध और तालाब लबालब हो चुके हैं।

प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए जिला स्तर पर अलर्ट जारी किया है। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने आपदा प्रबंधन दल, नगर परिषद, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमों को फील्ड में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। वही कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और पानी से भरे रास्तों पर आवागमन न करें। वहीं, नगर परिषद द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए कंट्रोल रूम भी सक्रिय कर दिया गया है, जहाँ से लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है।

बारां के मन्डोला गाँव के स्थानीय लोगों ने बताया कि जब-जब भारी बारिश होती है तो शहर का जल निकासी तंत्र फेल हो जाता है। एनएच 752 की ऊँचाई बढ़ाने और नाले की चौड़ाई कम करने से पानी रुककर कॉलोनियों और घरों में घुस जाता है।
कई घरों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों की नींद उड़ी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में प्रशासन ने बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट रहने को कहा है। कुल मिलाकर बारां में हालात गंभीर बने हुए हैं। यदि बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो शहर में बाढ़ जैसे हालात और गहराने की पूरी संभावना है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट