BARAN // बारां में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात

BARAN

BARAN // बारां जिले में दो दिन से जारी भारी बारिश, खेत जलमग्न और सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात, स्कूलों में अवकाश घोषित

BARAN
BARAN

बारां ज़िले में लगातार दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। वही मांगरोल क्षेत्र में खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं और खाल-नाले उफान पर हैं। कई गांवों में पानी घरों तक पहुंचने लगा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

BARAN
BARAN

कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने हालात को देखते हुए 22 और 23 अगस्त को सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। रविवार रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने बारां जिले के मांगरोल क्षेत्र में हालात बिगाड़ दिए। मूंडली भेरुजी में पानी मोहल्लों तक पहुंच गया और घरों में घुसने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं मूंडला सरकन्या गांव की पुलिया पर पानी बहने लगा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

BARAN
BARAN

खेतों में खड़ी फसल चौपट हो गई है और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अतिवृष्टि से पूरे बारां जिले और हाड़ौती क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं, तालाब और बांध लबालब भर चुके हैं। वही बारां शहर में प्रताप चौक और धर्मादा चौराहा पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।

निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में दिक़्क़त हो रही है। कई रास्ते बंद हो गए हैं और यातायात ठप पड़ा है। बारां जिले में लगातार बारिश ने हालात को गंभीर बना दिया है। प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन ग्रामीण अब भी पानी भरने और फसल बर्बाद होने की मार झेल रहे हैं।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बारां से राजेश मंगल की रिपोर्ट

SAWAI MADHOPUR // बोदलगाँव की ओघाड़ पुलिया फिर टूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *