BARAN // स्वतंत्रता दिवस: सीएम भजनलाल शर्मा ने बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बारां जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 अगस्त को जोधपुर स्थित बरकतुल्ला स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
बता दे यह प्रमाण पत्र सम्मान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया। विशेष रूप से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों एवं सदस्यों की केवाईसी, एलपीजी सब्सिडी गिवअप अभियान, आधार सीडिंग तथा नवीन पात्र परिवारों के चयन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलक्टर तोमर के इन उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें राज्य के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
