BARAN // नई ओपीडी विंग में तेजी और साफ-सफाई के निर्देश, लापरवाह कार्मिकों पर होगी कार्रवाई

बारां में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति एवं स्टाफ की उपस्थिति की जांच की।

कलक्टर तोमर ने नई ओपीडी विंग में चल रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए पीएमओ को संबंधित कार्मिकों को चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विश्वजीत, सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, पीएमओ नरेंद्र कुमार मेघवाल, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सी. पी. मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK // प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3900 करोड़ रुपये की क्लेम राशि जारी