BARAN // प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की शिकायत और कार्रवाई की मांग

बारां बस स्टैंड पर गत दिनों कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी के मामले में प्रेस क्लब के बैनर तले आज पत्रकारों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई।

प्रेस क्लब अध्यक्ष विपिन तिवारी के नेतृत्व में बारां जिले के पत्रकारों ने जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर से मुलाकात कर से रोडवेज बस स्टैंड पर हो रही अनियमिताओं और गड़बड़ियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने वाले रोडवेज कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

वहीं पत्रकारों के दल ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांसु से मुलाकात कर कोतवाली थाने में रोडवेज कर्मियों के खिलाफ दर्ज FIR में त्वरित निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वाले दल में सचिव राम मेहता, कोषाध्यक्ष अमित जैन सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य गण भी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
ALWAR // संतोष नाथ आश्रम में महिला सत्संग और भंडारे का आयोजन