BARAN // भाजपा मंडल ने मोठपुर में तिरंगा यात्रा निकाली, देशभक्ति का संदेश फैलाया

कवाई में भाजपा मण्डल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को मोठपुर कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई। केरवालिया स्थित हनुमान जी के मंदिर पर पूजा-अर्चना कर भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण नागर एवं राधेश्याम सिरोहिया ने यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया।

यह उन वीरों के बलिदान की याद दिलाती है जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर हमें आज़ादी दिलाई। हमें संकल्प लेना होगा कि तिरंगे की शान और देश की आन-बान के लिए हम हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे। मंडल अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा हर घर तिरंगा अभियान सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति का महोत्सव है।

क्षेत्र के गांव-गांव, गली-गली में जनजागरण अभियान के माध्यम से तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी और सोशल मीडिया प्रचार -प्रसार के बारे में बताया। इस मौके पर सह संयोजक चंचल नागर, निर्मल नागर, पवन नागर केरवालिया, सत्यनारायण सहरीया, प्रकाश सुमन, हितेश सोनी, सोनू सेन, इरसाद अहमद, रामब्भरोष बंजारा, रामचरण गवारिया बलराम जी गुर्जर सत्तू नागर,द्वारकीलाल , सुरेश जैन नागर,किशन छीनोलिया, शिवचरण नागर कासमपुरा, सत्यप्रकाश नागर, प्रमोद गुर्जर बड़ोदिया,प्रेमराज मीणा, बालमुकुंद नागर, बलवीरसिंह, नंदलाल नागर टिगरी, नेमीचंद मीणा, रामस्वरूप कुशवाहा , देवीशंकर जाट, संजय गुर्जर,सहित कई लोग मौजूद थे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
DHOLPUR // धौलपुर में पत्रकार विष्णु कुमार सोनी की रक्षाबंधन पर अनूठी पहल