BARAN // कवाई में निकली भव्य पालकी यात्रा, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा नगर

कवाई में सावन के आखिरी सोमवार को कस्बे में भगवान भोले शंकर की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत किया। लाखों की संख्या में उमड़े भक्तों ने “हर हर महादेव” के जयकारों से माहौल भक्तिमय कर दिया।

पालकी में आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें हरिहर मिलन की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शाम के नाइट प्रोग्राम में भगवान भोले शंकर और माता पार्वती का नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। वहीं महिलाओं की सहभागिता से सजाई गई झांकियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे कस्बे में यात्रा के मार्ग पर विशेष सजावट की गई थी, जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।

यात्रा में स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कलाकारों ने भी झांकियों में अपनी प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। सावन की यह भक्ति यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि कवाई की सांस्कृतिक छटा को भी लोगों के सामने लेकर आई।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
BARAN // सहरिया व्यक्ति से आवास योजना के नाम पर 30 हजार की मांग