BARAN // बारां में सहरिया गरीब से आवास के नाम पर रिश्वत की मांग, खाता ब्लॉक कर डराया

बारां के पीड़ित पहलाद सरिया ने बताया कि उनके नाम आवास योजना स्वीकृत हुई थी। पंचायत में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी हितेश चंदेल निरीक्षण के लिए उनके घर आया और जगह में कमी बताई, जबकि उनके पास पर्याप्त भूमि मौजूद थी। पहलाद के मुताबिक, उन्होंने कर्मचारी से कहा कि किसी तरह काम करवा दें, वे गरीब आदमी हैं।

इस पर कर्मचारी ने “साहब” से बात करने का आश्वासन दिया, लेकिन शाम को घर आकर बताया कि “साहब” 30,000 रुपये मांग रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके बैंक खाते को भी ब्लॉक कर दिया गया। जिसमें उनकी मजदूरी की सैलरी आती थी। वार्ड पंच पवन चक्रधारी ने सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए कहा प्राइवेट कर्मचारी होता कौन है पैसे मांगने वाला यह तो सेक्रेटरी के आदेशों की पालना कर रहे हैं।
कई लोगों ने मेरे को बताया परंतु वह खुलकर नहीं बोल पाते उनको डर लगता है कि हमारे नाम काट दिए जाएंगे। मैं यही मांग करता हूं कि जिम्मेदार अधिकारी कस्बे में मिल रही आवास योजना वाले लोगों से व्यक्तिगत संपर्क कर जांच की जाए कल ग्राम पंचायत में धरना प्रदर्शन किया जाएगा अगर समाधान नहीं हुआ तो जल्द उग्र आंदोलन का रूप लेगा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट