BARAN // कस्बे में गूंजे भोले के जयकारे, लक्ष्मणजी के कोटड़ा से लाई जाएगी डाक कांवड़

कवाई कस्बे में सोमवार को भक्ति और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा, जब पहली बार कस्बे के युवाओं द्वारा लक्ष्मणजी के कोटड़ा से डाक के रूप में विशेष कांवड लाया जाएगा।

यह डाक यात्रा कवाई के शिव शांति आश्रम पहुंचेगी, जहां बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। श्रद्धालु पूरे जोश, उमंग और आस्था के साथ इस धार्मिक यात्रा में शामिल होंगे।
ढोल-नगाड़ों, जयकारों और भक्ति के बीच डाक यात्रा कस्बे में धार्मिक माहौल से सराबोर हो जाएगी। आयोजन से जुड़ी धार्मिक रस्में पारंपरिक रीति से निभाई जाएंगी। यह आयोजन जहां युवाओं की आस्था का प्रतीक है, वहीं क्षेत्र की संस्कृति और लोक परंपरा का जीवंत उदाहरण भी बनेगा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट