BARAN // प्रशासन ने निजी खेतों से निकाला पानी, किसानों की फसलें चौपट, विद्युत पोल बना खतरा

खबर बारां जिले से है जहाँ बल्लारपुर गांव में पानी भरने के कारण अधिकारियों ने निजी खेतों की जमीन में नाला खुदवाया जिससे किसानो की फसल चौपट हो गयी।

नाले के बीच लगी विद्युत पोल से लोगों के लिए जानलेवा हो सकती है। बता दे की तहसीलदार, एसडीएम और ग्राम सेवक की उपस्थिति में सुरजमल, मदनलाल, लक्षमीचन्द, छीतरलाल और चतुरभुज के खेतो की भूमि में प्रशासन द्वारा नाले कि निकासी का पानी निकाला गया।
जिनसे इन लोगों के घरों व फसलों में नुकसान हुआ। लोगो का कहना है की अगर विद्युत पोल से कोई घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट