BARAN // भारी बारिश के मद्देनज़र बारां प्रशासन अलर्ट मोड पर, जर्जर भवनों के उपयोग पर रोक, स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की पालना में बारां जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से व्यापक सतर्कता और सुरक्षा उपाय शुरू किए। भारी बारिश के बीच रविवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदा लाल रैगर, एसई राजवीर सिंह चौधरी तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी मोहन लाल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने बासथूनी, रानीबदौद, फ़्ल्दी, भंवरगढ़ कस्बा, भंवरगढ़ डांडा एवं घट्टी सहित विभिन्न स्कूल भवनों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल परिसरों के भीतर जाकर कमरों की स्थिति देखी और जिन कमरों में पानी टपक रहा था या जो जर्जर स्थिति में थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील करने के निर्देश दिए।

साथ भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिले प्रशासन ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 12 कक्षा एवं सभी मां बाड़ी केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र में 28 और 29 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
BARAN // बारां में मनाया गया 76वां वन महोत्सव, मंत्री देवासी ने किया पौधारोपण