BARAN // बारां में आदिवासी मीणा समाज की बैठक में हुए अहम नियुक्ति फैसले, गैरहाजिर सदस्य हटाने का प्रस्ताव भी पास

कल रविवार को बारां आदिवासी मीणा समाज की बैठक समिति जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा महुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

समिति जिला संयोजक माणक मीणा ने बताया कि बैठक में आज नए कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें हेमंत कुमार मीणा भटावदा को कोषाध्यक्ष के पद नियुक्त किया गया और समिति युवा जिला अध्यक्ष के लिए हेमंत मीना राजपाली को नियुक्त किया गया और महिला जिला अध्यक्ष पूजा मीणा को नियुक्त किया गया धर्मराज पटपड़ा को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अगर कोई सदस्य आदिवासी मीणा समाज की होने वाली बैठक में उपस्थित नहीं होता है तो उसे समिति से हटाकर उसकी जगह नए सदस्य नियुक्त कर दिया जाएगा।
इस मौके पर समिति संगठन मंत्री वेदप्रकाश, मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष रामलखन झाड़वा, रामहेत बृजनगर, महावीर टारडा गिराज मीणा, हरिओम, भड़सूई सोनू खडिला विनोद कुण्डी इंद्रपति विकास बामुलिया बजरंग लाल त्रिलोक, धर्मराज सोनू रजपाली सत्तू बालापुरा राकेश बामनहेड़ा मनमोहन लीसाडिया महिला मंत्री चेतना मीणा और पूजा मीणा सहित सैकड़ों मीणा समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर श्रम विभाग पर ठेकेदार ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप