BARAN // बारां में आदिवासी मीणा समाज की बैठक संपन्न

BARAN

BARAN // बारां में आदिवासी मीणा समाज की बैठक में हुए अहम नियुक्ति फैसले, गैरहाजिर सदस्य हटाने का प्रस्ताव भी पास

BARAN
BARAN

कल रविवार को बारां आदिवासी मीणा समाज की बैठक समिति जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा महुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

BARAN
BARAN

समिति जिला संयोजक माणक मीणा ने बताया कि बैठक में आज नए कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें हेमंत कुमार मीणा भटावदा को कोषाध्यक्ष के पद नियुक्त किया गया और समिति युवा जिला अध्यक्ष के लिए हेमंत मीना राजपाली को नियुक्त किया गया और महिला जिला अध्यक्ष पूजा मीणा को नियुक्त किया गया धर्मराज पटपड़ा को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अगर कोई सदस्य आदिवासी मीणा समाज की होने वाली बैठक में उपस्थित नहीं होता है तो उसे समिति से हटाकर उसकी जगह नए सदस्य नियुक्त कर दिया जाएगा।

इस मौके पर समिति संगठन मंत्री वेदप्रकाश, मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष रामलखन झाड़वा, रामहेत बृजनगर, महावीर टारडा गिराज मीणा, हरिओम, भड़सूई सोनू खडिला विनोद कुण्डी इंद्रपति विकास बामुलिया बजरंग लाल त्रिलोक, धर्मराज सोनू रजपाली सत्तू बालापुरा राकेश बामनहेड़ा मनमोहन लीसाडिया महिला मंत्री चेतना मीणा और पूजा मीणा सहित सैकड़ों मीणा समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट

ALWAR // अलवर श्रम विभाग पर ठेकेदार ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *