Baran// जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर रुद्र प्रताप सिंह भकरावदा द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रुद्र प्रताप सिंहप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोशल मीडिया राजस्थान और निरोग धाम जन कल्याण सेवा संस्थान जिला अंधता निवारण सेवा समिति झालावाड़ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मेआंखों के मोतियाबिंद रोगका ऑपरेशन , लैंस प्रत्यारोपण और ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन करने का स्थान निरोग धाम हॉस्पिटल भोपाल रोड इकलेरा में किया जाएगा दिनांक 3 जनवरी 2025 शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक शिविर लगाकर मरीजों की जांच की जाएगी सरकारी स्कूल कासमपुरा में शिविर आयोजन किया जायेगा शिविर में मरीजों को ऑपरेशन के लिए लाने , ले जाने और भोजन की व्यवस्था निरोगधाम अस्पताल द्वारा निशुल्क रहेगी
बांरा से राजेश कुमार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/