BARAN// भेड़ पालकों को त्रिपाल, छाता, टिफिन बॉक्स और मेडिकल किट किये वितरित

खबर बारां जिले से है जहाँ संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले में प्रवास पर आए भेड़ पालकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने भेड़ पालकों के मवेशियों की सुरक्षा, भारी बारिश में कठिनाइयां, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं, और आवागमन से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भेड़ पालकों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त ने सीएसआर के माध्यम से मौके पर ही 25 भेड़ पालकों को त्रिपाल, छाता, टिफिन बॉक्स और मेडिकल किट वितरित की, जिससे उन्हें उनके दैनिक जीवन में उपयोगी सहायता प्राप्त हो सके। सामग्री वितरण से लाभान्वित भेड़ पालकों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडीएम दिवांशु शर्मा, एएसपी राजेश चौधरी, पशुपालन विभाग से संयुक्त निदेशक डॉ. सुबोध माटे, अतिरिक्त निदेशक डॉ. गणेश नारायण, उपनिदेशक डॉ. सतीशचन्द एवं डॉ. गिरिश, सीडीईओ गैंदालाल रैगर, सहित भेड़ पालक समुदाय के प्रतिनिधि मेघराज राईका और कई भेड़ पालक उपस्थित रहे।
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BARAN// रारोती का उच्च प्राथमिक विद्यालय हुआ जर्जर शासन एवं प्रशासन का नहीं कोई ध्यान
BANSWARA// घरेलु से कोमर्शियल गैस सिलेंडर में हो रही थी अवैध रिफिलिंग
TONK// सरकार व पीएचक्यू की मंशानुसार क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस