BARAN// जनता की हुंकार: कवाई पहुंची नरेश मीणा की जन क्रांति यात्रा, फूलों और नारों से हुआ स्वागत

बारां जिले के कवाई कस्बे में बुधवार को जन क्रांति यात्रा पहुंची जिसका उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर नई दिशा देना है। राजस्थान की माटी एक नई क्रांति की साक्षी बन रही है। भ्रष्टाचार, अन्याय और जातिवादी राजनीति के खिलाफ बुलंद आवाज बनकर उभरे नरेश मीणा की जन क्रांति यात्रा शहीद भगत सिंह की क्रांति से प्रेरणा लेकर नरेश मीणा द्वारा निकाली जा रही जन क्रांति रैली ने बुधवार को कवाई कस्बे में जन जन का दिल जीत लिया। बारिश के बावजूद भी जोश ऐसा रहा कि युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने रैली में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई।
नरेश मीणा की जन क्रांति यात्रा धवार को जैसे ही कवाई कस्बे की सड़कों पर जैसे ही यात्रा दाखिल हुई, फूलों की बारिश, जोशीले नारों और ज़ोरदार आतिशबाज़ी ने क्रांतिकारी माहौल खड़ा कर दिया। ट्रैक्टरों और जेसीबी से फूलों की वर्षा की गई दृश्य ऐसा मानो कोई योद्धा रणभूमि जीतकर लौट रहा हो। ग्रामीण, युवा, और बुजुर्ग इस पदयात्रा में नंगे पांव साथ चल रहे थे। हर मोड़ पर जनता की भीड़ और समर्थन की लहर उमड़ रही थी।
इसके बाद यात्रा तेजाजी चौक पर पहुंची, जहां आयोजित विशाल जनसभा में सबसे पहले शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई गई। सभा स्थल पर चंद्रशेखर आज़ाद अमर रहें भगत सिंह अमर रहें इंकलाब ज़िंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे। हजारों लोगों की भीड़ में जोश साफ झलक रहा था। सभा को संबोधित करते हुए नरेश मीणा ने दो टूक कहा कि यह जन क्रांति यात्रा भ्रष्ट सिस्टम, जातिवादी राजनीति और जनविरोधी अफसरशाही के खिलाफ एक निर्णायक संघर्ष है। उन्होंने कहा कि आज गांव, गरीब, दलित, वंचित और शोषित अब भी न्याय और विकास की राह देख रहे हैं। अब समय आ गया है कि किसान का बेटा चुप न बैठे। उन्होंने युवाओं से कहा कि नशे से बाहर निकलो और बदलाव की मिशाल थामो। मीणा ने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी आपसे रिश्वत मांगे तो उसकी वीडियो बनाएं और विधायक को दिखाएं। फिर भी सुधार न हो, तो गांधीवादी विरोध करें। और अगर सभी रास्ते बंद हो जाएं तो ऐसा सबक सिखाओ की अधिकारी दोबारा जनता के साथ अन्याय करने की हिम्मत न करे। नरेश मीणा ने कहा,मैं आठ महीने जेल में रहकर आया हूं, क्या आप दो-चार दिन अपने हक के लिए जेल नहीं जा सकते।
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BIKANER // प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
JAIPUR // जयपुर से तीर्थ यात्रा पर रवाना हुई विशेष ट्रेन, मंत्री जोराराम कुमावत ने दिखाई हरी झंडी