BARAN// बारां जिला अस्पताल में मिली खामियां विधायक बैरवा ने दिए सुधार के दिए निर्देश

अटरू विधायक राधेश्याम बेरवा ने जिला अस्पताल कानिरीक्षण किया उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्ड दवा वितरण केंद्र आउटडोर तथा एमसीएच विंग का दौरा किया।
विधायक ने सीएमएचओ डॉक्टर संजीव सक्सेना और पीएमओ डॉक्टर नरेंद्र मेघवाल के साथ बैठक की उन्होंने कई मुद्दों पर चिंता व्यक्त की इसमें प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा बाहरी कर्मचारियों की नियुक्ति स्थानीय युवाओं की अपेक्षा मरीजों को बिना कारण रेफर करना और दवा काउंटरों की कम संख्या शामिल है।
उन्होंने कहा कि हर मरीज को बेहतर इलाज और आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। डॉक्टर और कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर आने के लिए मानवीय दृष्टिकोण से मरीज की सेवा करने के निर्देश दिए पुरानी विंग और एमसीएच विंग में गंदगी और अन्य खामीया मिली जिस पर विधायक ने इनको तुरंत समाधान के आदेश दिए
इस दौरान भाजपा नेता राकेश जैन प्रशांत विजयवर्गीय और जयेशगालव,नगर अध्यक्ष ओपीपारेता सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बारां राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
JAIPUR // जयपुर के हरमाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाईBIKANER // बीकानेर में नापासर पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!