BARAN // विधायक बैरवा ने रेगर समाज मोठपुर को दिए ₹5 लाख, शिक्षा व सामाजिक सुधार पर दिया जोर

बारां के कवाई में रेगर समाज मोठपुर द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण होने एवं बाबा साहब द्वारा 20 जुलाई 1924 को “बहिष्कृत हितकारिणी सभा” की स्थापना के 101वें वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राधेश्याम बैरवा रहे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कवाई मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अनुसूचित जाति आयोग सदस्य हजारीलाल खरारा एवं ग्राम पंचायत के सरपंच गिरिराज नागर मंचासीन रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेगर समाज अध्यक्ष गौरी शंकर रेगर ने की, मंच पर पूर्व समाज अध्यक्ष कालू लाल रेगर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लटूर लाल रेगर, भूतपूर्व अध्यक्ष रामकिशन रेगर, समाज के वरिष्ठजन हरदेव रेगर, कन्हैयालाल रेगर, वर्तमान कोषाध्यक्ष शिवकरण रेगर, महामंत्री बबलू रेगर, एवं उपाध्यक्ष कन्हैयालाल रेगर मौजूद रहे। वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
विधायक बैरवा ने समाज को शराब जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अंबेडकर पार्क के पीछे नाले के निर्माण के अतिरिक्त रेगर समाज मोठपुर को ₹5 लाख की सहायता विधायक कोष से देने की घोषणा की।समारोह में – महावीर रेगर, रोहित रेगर, श्याम रेगर, बुद्धिप्रकाश रेगर, मनीष रेगर, अभिषेक रेगर, अर्जुन रेगर, रिंकू रेगर, रवि रेगर, मोनू रेगर आदि का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन रेगर महासभा के मुरारी लाल रेगर ने किया। समारोह में बुजुर्गों, माताओं, बहनों तथा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
CHITTORGARH // सांवलिया धाम मुंगाना में संत सम्मेलन और भंडारा, दो लाख श्रद्धालु हुए शामिल