BARAN // राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर ABVP ने किया प्रतिभाओं का सम्मान, नई कार्यकारिणी का ऐलान

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कवाई द्वारा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कवाई के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नगर सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंचल कुशवाह ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी।

विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कलमंच प्रमुख राजभांवर सिंह चौहान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति, उद्देश्य और गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा— “ABVP केवल छात्र संगठन नहीं है, यह एक राष्ट्रीय छात्र आंदोलन है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण की धारा में सक्रिय करना है। ABVP शिक्षा, संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा के लिए कार्य करती है। यहाँ केवल पद नहीं, सेवा भाव सर्वोपरि है। विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज और छात्रहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करता है।” कार्यक्रम में कवाई कस्बे के कक्षा 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अंत में नगर मंत्री दिनेश कश्यप ने मंच पर आकर सभी मंचासीन अतिथियों, विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों व उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास आगे भी लगातार चलता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश वर्मा ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, युवा कार्यकर्ता सहभागिता रही। इसके पश्चात कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कवाई की 2025-26 की नई नगर कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट