BARAN // भाजपा मंडल ने विद्यालय प्रांगण में चलाया वृक्षारोपण अभियान, मां के नाम लगाए गए छायादार व फलदार पौधे

भाजपा मंडल द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सोमवार को खरखड़ा रामलोथान स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में नीम, शीशम, सागवान, आम, जामुन सहित अनेक प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने इन पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विद्यालय स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। वक्ता विरेन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा ने कहा कि “मां हमें जीवन देती हैं और पेड़ पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं। जब हम अपनी मां के नाम एक पौधा लगाते हैं, तो यह मातृत्व और प्रकृति दोनों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक बनता है। हर नागरिक को यह पहल अपनानी चाहिए।
“इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें पाल-पोस कर बड़ा करना भी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण और छांव भरा भविष्य मिल सके। कार्यक्रम का समापन “वृक्ष बचाओ — जीवन बचाओ” के नारे और पौधों की देखरेख के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी के संकल्प के साथ हुआ, इस मौके पर उपसरपंच राजेन्द्र सुमन, जगमोहन मीणा, कृष्ण मुरारी सुमन, रामलखन सुमन, तनिश सुमन, सुमित सुमन, कार्यवाहक प्रधानाचार्य रानू वैष्णव, व्याख्याता संतोष मीणा, मेघराज मीणा, राजकुमार मीणा (अध्यापक), ओमप्रकाश नागर, हरिमोहन मीणा, धर्मराज नागर, हितेन्द्र सिंह मीणा, अनीता बागड़ी, बद्रीलाल मीणा, मनीष शर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
CHITTORGARH // कपासन में सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्ति का उत्साह