BARAN // ग्राम पंचायत कवाई में आयोजित अंत्योदय सबल पखवाड़े के अंतर्गत समस्या समाधान शिविर का आयोजन गया

BARAN – बारां में राशन डीलर भी शिविर में मौजूद थे। इसका मतलब है कि लोगों को राशन वितरण से संबंधित अपनी समस्याओं (जैसे राशन नहीं मिलना, कम मिलना, डीलर का व्यवहार आदि) को सीधे रखने और उनके निवारण का अवसर मिला। यह सुनिश्चित करता है कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित मुद्दों का भी मौके पर ही समाधान हो सके आधार कार्ड केंद्र पर भारी भीड़: कि आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं (जैसे नया आधार बनवाना, अपडेट कराना, सुधार कराना, मोबाइल नंबर लिंक कराना आदि) ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी आवश्यक और मांग में हैं।
मौके पर ही इन कार्यों का निस्तारण होना लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि इसके लिए उन्हें अक्सर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है या बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता: डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति और मौके पर ही दवा वितरण यह सुनिश्चित करता है कि ग्रामीणों को तत्काल स्वास्थ्य परामर्श और प्राथमिक उपचार मिल सके।
यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और जिनके लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल होता है।इस तरह के शिविरों से यह सुनिश्चित होता है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सीधे, सरल और सुलभ रूप में पहुंचे। ग्राम पंचायत कवाई में आयोजित यह शिविर निश्चित रूप से स्थानीय लोगों के लिए बहुत उपयोगी रहा जिससे उनकी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान हुआ
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
BIKANER // भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित