BARAN // बारां जिले में मानसून की मार, खेतों में भरा पानी; अमलावदा हाली के किसानों की फसलें चौपट, मुआवजे की मांग तेज

बारां में अत्यधिक बरसात के कारण खेत लबालब भर गए। जिससे फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं। अभी फसलें ठीक से उगी भी नहीं थीं। खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस अप्रत्याशित बारिश और फसल बर्बादी से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। अमलावदा हाली गांव के किसानों ने इस बार अच्छी फसल की उम्मीद से बुवाई की थी। लेकिन मानसून की शुरुआत में ही हुई इस भारी बारिश ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

खेतों में पानी भर जाने से नवांकुरित फसलें सड़ने लगी हैं। जिससे दोबारा बुवाई की नौबत आ सकती है। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ और बढ़ जाएगा। क्योंकि उन्हें दोबारा बीज और खाद का इंतजाम करना होगा। फसलें बर्बाद होने से चिंतित किसानों ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें तत्काल मुआवजे की आवश्यकता है।
किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने और उचित सहायता प्रदान करने की मांग की है। यह देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन और सरकार किसानों की इस मुश्किल घड़ी में किस प्रकार मदद करती है। मुकेश नागर भरत नागर चंद्रप्रकाश नागर पवन नागर ने बताया खेतों में भारी नुकसान सोयाबीन की फसल हुई नष्ट पानी पानी ग्राम अमलावादा हाली मे हुहा नुकसान।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट