BARAN // अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ बारां में प्रदर्शन, विभाग ने समाधान के लिए दिए आश्वासन

राजस्थान के बारां ज़िले में बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार होने वाली कटौती को लेकर आज उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया। स्व. ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति और वासुदेव गौ सेवा समिति के नेतृत्व में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। हाई और लो वोल्टेज जैसी समस्याओं ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। इन समस्याओं के खिलाफ आज दो सामाजिक संगठनों ने मिलकर बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों का उनके हावभाव से गुस्सा साफ देखा गया। प्रदर्शनकारी संघठन का साफ साफ कहना था। हम बार-बार शिकायत करते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। बच्चों की पढ़ाई और बुज़ुर्गों की तबीयत तक पर असर हो रहा है। प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। इस दौरान तीन बिंदुओं पर सहमति बनी। मेंटेनेंस से पहले और बाद की वीडियो रिकॉर्डिंग अब सार्वजनिक की जाएगी। शहर में प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। उपभोक्ताओं की सहायता के लिए आज शाम तक टोल फ्री नंबर जारी होगा।
जिले में संभावित दुर्घटना स्थलों का सर्वे कर वहां तुरंत सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे। बिजली विभाग अधिकारी ने कहा हम पूरी कोशिश करेंगे कि उपभोक्ताओं को जल्द राहत मिले। संबंधित टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, हाई-लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या को हल करने की दिशा में भी विभाग ने गंभीरता दिखाने की बात कही है। एफआर (Fault Repair) टीम की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK // रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष ने टोंक SP कार्यालय में लगवाई बैंचें
