Baran//अंधेर नगरी चौपट राजा नगरपालिका अटरू मार्ग पर रोड बुरी हालत ; लोगो को करना पड़ता है परेशानियों का सामना ; नगर पालिका प्रशासन को दी कई बार सुचना
baran
अटरूबडा बाजार मस्जिद के पास शीतला माता मंदिर पर जाने के मार्ग पर रोड बुरी तरह से टूटा हुआ है जिस मार्ग पर से होकर जयपाल जी मोहल्ला माली मोहल्ला धाकड़ों का मोहल्ला इमामबाड़ा एवं गढ़िया मंदिर आने जाने वाले लोगों
का दिन रात गुजरना होता है मुख्य मार्ग में बने हुए गड्ढे से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि उक्त मार्ग अटरू का मुख्य मार्ग माना जाता है जिस पर से धनुष लीला में राम लक्ष्मण की झांकी जलझूलनी एकादशी पर
देव विमान शादी विवाह के सीजन में पूरे गांव के लोग शीतला माता के पूजन के लिए आते हैं नगर पालिका प्रशासन से कई बार लिखित एवं मौखिक निवेदन किए जाने के पश्चात भी अधिकारियों के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है
baran
स्थानीय मोहल्लेवासी गजेंद्र ओदिच्य एवं रूपेश गुप्ता ने बताया कि किसी दिन किसी वाहन का पहिया नाली में जाने से वहां पलटी भी खा सकता है और किसी प्रकार की हानी या दुर्घटना भी हो सकती है प्रशासन की अनदेखी को बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा
रिपोर्ट राजेश कुमार मंगल
Chanakya news india Rajasthan
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/