Banswara//भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने साढ़े 3 लाख रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को राजतालाब थानाधिकारी सीआई दिलीपसिंह चारण और दलाली कर रहे वकील शरीफ खान को किया गिरफ्तार

Banswara

Banswara// भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने साढ़े 3 लाख रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को राजतालाब थानाधिकारी सीआई दिलीपसिंह चारण और दलाली कर रहे वकील शरीफ खान को किया गिरफ्तार

Banswara
Banswara

Banswara//आरोपी शरीफ ने एक दिन पहले परिवादी महिला से राजतालाब थाना परिसर में एक लाख और फिर बाकी के 2.50 लाख रुपए परिवादी के घर जाकर लिए। इसी दौरान एसीबी ने उसे पकड़ लिया।

Banswara
Banswara

Banswara//पूछताछ के बाद सीआई दिलीप को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी वकील को दोपहर करीब दो बजे ही टीम ने पकड़ लिया था, लेकिन सीआई की गिरफ्तारी और पूरा खुलासा एसीबी ने रात 11 बजे के करीब किया। रिश्वत लेते पकड़ा गया वकील सीआई का नजदीकी था और रिश्वत की राशि तय करने और बिचौलिए का काम कर रहा था। एसीबी के एएसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि परिवादिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस थाना राजतालाब की ओर से संपत्ति कुर्की की कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए।

Banswara//शेष बचे हुए वाहनों और संपत्ति को जब्त नहीं करने और भविष्य में परेशान नहीं करने की एवज में सीआई ने दलाल शरीफ खान वकील के जरिए 6.50 लाख रुपए की मांग कर परेशान कर रहे हैं। शिकायत पर 22 और 23 अप्रैल को सत्यापन कराया। इसमें आरोपी दलाल 3.50 लाख रुपए रिश्वत राशि लेने पर सहमत हो गया। इस पर बुधवार को 1 लाख रुपए सत्यापन के दौरान राजतालाब पुलिस थाना परिसर में परिवादिया से लिए। सत्यापन में पुष्टि के बाद गुरुवार को आरोपी दलाल शरीफ बाकी के 2.50 लाख रिश्त को अलग परिवादिया के घर पहुंचा। यहां एसीबी की टीम पहले से निगरानी रखे हुए थी। परिवादिया से सीआई दिलीपसिंह के लिए रिश्वत राशि लेने पर टीम ने दलाल को पकड़ लिया। इसके बाद टीम रिजर्व पुलिस लाइन सीआई के क्वार्टर भी पहुंची। जहां तलाशी और अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया चली। दोपहर को हुई ट्रैपिंग पर सीआई को रात 11 बजे गिरफ्तार किया  बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Banswara// बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत अरथूना थाना के गोविन्दपुरा मैं बीती रात अचानक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *