Banswara// बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत अरथूना थाना के गोविन्दपुरा मैं बीती रात अचानक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया

Banswara//पीड़ित कांतिलाल खाट ने बताया की परिवार के साथ हम घर में सोए हुए थे कि अचानक आग लग गई आग लगने से हम तो बाहर निकल गए पर घर में पड़ा हुआ राशन जेवर और नगद जलकर राख हो गया देर रात ग्रामीणों ने घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया
Banswara//हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है कांतिलाल ने बताया कि घर में डेढ़ लाख रुपए कैसे पड़ा हुआ था 4 से 5 क्विंटल अनाज था और चांदी के जेवर पूरी तरह जलकर राख़ हो गए बता दे की फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356