Banswara// पिता की हत्या करने वाले पुत्र को अम्बापूरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र के खंडियादेव गांव में विगत सोमवार रात को पारिवारिक विवाद के दौरान पुत्र ने अपने पिता के सिर पर लट्ठ से दनादन वार करने से पिता की हत्या हो गयी थी आरोपी पुत्र मृतक के भाई की रिपोर्ट पर आम्बापुरा पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है
बता दे मामला पुलिस के अनुसार खंडियादेव गांव में नारायण पुत्र तिजिया की पत्नी की मृत्यु के बाद पगड़ी रस्म का कार्यक्रम था। रात्रि में नारायण ने अपने पुत्र वासु से देरी से आने का कारण पूछा। जवाब देने की बजाय वासु ने गुस्सा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान वासु ने अपने पिता के सिर पर लट्ठ से दनादन वार कर दिए। इससे नारायण के सिर से खून की धार फूट पड़ी। मौके पर लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान वासु फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल नारायण को जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह आंबापुरा थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया था
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/