Banswara//बांसवाड़ा श्री पीताम्बरा आश्रम में हनुमान प्राकट्य महोत्सव पर श्री मारुति अर्चन महानुष्ठान

Banswara//गायत्री मण्डल द्वारा संचालित श्री पीताम्बरा आश्रम में हनुमान प्राकट्य महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री मारुति अर्चन महानुष्ठान के अन्तर्गत हनुमान पूजा, स्तोत्र पाठ, जप, हनुमान चालीसा एवं विभिन्न हनुमान आराधना साधनाओं में श्रृद्धालुओं ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया।
Banswara//महोत्सव का शुभारंभ बड़ा रामद्वारा के प्रमुख संत श्री रामप्रकाश रामस्नेही जी महाराज ने हनुमानजी के श्रीविग्रह पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं पुष्पार्चन से किया।इस अवसर पर गायत्री मण्डल के मुख्य संरक्षक, पूर्व आयुक्त दिलीप गुप्ता एवं मण्डल के उपाध्यक्ष मनोहर जी. जोशी ने संत श्री रामप्रकाश रामस्नेही महाराज को जन्मतिथि की बधाई देते हुए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं और उपरणा एवं शॉल ओढ़ाकर तथा श्रीफल एवं पीताम्बर प्रसाद आदि भेंट कर अभिनन्दन किया।इससे पूर्व आश्रम परिसर पहुंचने पर मण्डल की ओर से रमाशंकर शुक्ल, ओमप्रकाश व्यास, पंकज नारायण वैष्णव, गिरीश जोशी ‘रामायणी’, प्रकाश भावसार आदि ने उपरणा एवं पुष्पहार पहनाकर संतश्री रामप्रकाश जी महाराज का स्वागत किया।अपने प्रेरक उद्बोधन में बड़ा रामद्वारा के प्रमुख संत श्री रामप्रकाश रामस्नेही महाराज ने सभी उपस्थितजनों को हनुमान प्राकट्योत्सव की बधाई दी और भगवान श्री हनुमानजी से सभी भक्तों पर कृपा बनाए रखते हुए सुख-समृद्धि एवं आनंद की कामना की।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en