Banswara//श्री राम मंदिर गढ़ी में हुआ सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन

Banswara//बांसवाड़ा में रामनवमी के पावन पर्व पर गढ़ी के श्री राम मंदिर में बांसवाडा के वैष्णव सत्संग मंडल द्वारा सुबह 9 बजे से सुंदरकांड पाठ किया गया जो कि दोपहर 12 बजे तक चला
Banswara//जिसमे बांसवाड़ा से आए वैष्णव सत्संग मंडल द्वारा सुंदर भजन संध्या व सुंदरकांड का पाठ किया गया,जिसके पश्चात श्री राम जी की आरती की गई,जिसमे बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।इस मन्दिर में करीब डेढ़ सौ से अधिक वर्षों से भगवान श्री राम माता सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं इतिहासकार घनश्याम सिंह भाटी गढ़ी के बताए अनुसार बांसवाड़ा से अड़तीस कि मी पश्चिम में चाप नदी के तट पर अवस्थित तत्कालीन रियासत और वर्तमान उपखंड मुख्यालय गढ़ी के ऐतिहासिक राजमहल के मुख्य द्वार के निकट बांयी ओर लगभग वि सं 1940(ई.सन् 1882-83)के आसपास जन मान्यता के अनुसार ठाकरड़ा से गोंद आये तत्कालीन शासक गंभीर सिंह के काल में इस राम मंदिर की स्थापना हुई । तब से भगवान राम क्षेत्र की जनास्था के केन्द्र रहे हैं गढ़ी के प्रखर हनुमान भक्त एवं भक्ति धरा की प्रमुखमण्डली के वयोवृद्ध सदस्य लगभग नब्बे वर्ष से अधिक आयु के धुल सिंह सोलंकी के अनुसार कालान्तर में दैव प्रतिमा खण्डित हो जाने से गांव के पूर्व सरपंच रहे नगर सेठ स्वर्गीय चन्दूलाल सोनी के द्वारा जयपुर से नवीन प्रतिमा मंगवाकर प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी, वर्तमान में भगवान श्री राम ,सीता माता तथा लक्ष्मण का संगमरमर का मनोहारी विग्रह भक्तों का मन अनायास ही मोह लेता है।दैनिक पूजा अर्चना के साथ ही ग्यारस,पूनम को विशेष कीर्तन व राम नवमी को सामूहिक सुंदरकांड का पारायण होता है जिसमें बड़ी संख्या में समूचे क्षेत्र से श्रृद्धालु पुण्यलाभ लेते हैं
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के जवाहर नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई