Banswara// वागड़ क्षेत्र के दूसरे बड़े मेले में उमडे लोग,तीन राज्यों के दर्शनार्थीयो के आने का क्रम जारी

बांसवाड़ा में महाभारत कालीन पांडवों के अज्ञातवास स्थल तथा वागड के सबसे दुसरे बडे मेले में चैत्र शुक्ल एकम पर प्रातः सात बजे से ही घोटिया आंबा तीर्थ पर बांसवाड़ा डुंगरपुर सहित गुजरात एवं मध्य प्रदेश से हजारों मेलार्थियों के आगमन से मेले की रोनक बढ़ने लगी।मेला स्थल से लेकर पहाड़ो व पगडंडियों से होते घोटेश्वर महादेव मंदिर पर आवागमन का दौरा दिन रात चलता रहा
banswara//मेला स्थल से मंदिर में सडक पुरी तरह से श्रद्धालुओ से भरी पडी थी कोई आ रहा है तो कोई जा रहा है। श्रद्धालुओं ने तीर्थ के दर्शन पुजन के पश्चात यहां के पवित्र गंगा कुण्ड़ में स्नान कर सुख एवं आरोग्य् की कामना की घोटिया आंबा तीर्थ पर देवालयों, मठ व पावन जल कुण्डों पर श्रद्धालुओं की संख्या तीसरे दिन तो जमकर बढ़ गई । मुख्य मंदिर के पास स्थित धुणी पर संतो का आंचमन लिया जा रहा है तो मुख्य मंदिर के सामने रामगिरी महाराज का सानिध्य पाकर अन्य साधु संत भगत मण्ड़ली व श्रद्धालु दर्शन लाभ ले रहे है।
banswara//आदिवासीयों के इस धाम के देवालयों में घोटेश्वर शिवालय प्रमुख के गर्भ गृह में पाटल वर्णी शिवलींग के अलावा पाचों पाण्ड़वों के साथ माता कुंती व भगवान कृष्ण की आकर्षक धवल प्राषाण प्रतिमाओ का आज श्रंगार विशेष रूपं से किया गया । समाज सेवी मणिलाल रावत ने बताया कि तीर्थ पर कोई अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर श्रीफल वधेर रहा था तो कोई पवित्र स्नान व दान पूण्य का लाभ ले रहा था। मंदिर स्थल पर फुलों के हार प्रसादी व नारीयलों की बिक्री भी जमकर हुई । श्रद्धालुओं ने गंगा कुण्ड़ में शनिवार को दिन भर स्नानादि कर आरोग्य व आयुष्य की कामना की
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Tonk// राजस्थान की नवाबी नगरी टोंक में ईदुल फितर* की नमाज़ मोहब्बत-भाईचारे के संदेश के साथ अदा की गई
Alwar// नव संवत और नवरात्रि स्थापना पर मंत्री संजय शर्मा ने किए करणी माता के दर्शन
Jaipur : जयपुर पुलिस वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
Bikaner : बीकानेर जिले में SHO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, खाजूवाला कोर्ट में पेश करने के आदेश