Banswara// मोबाईल व्हाट्सपअप पर ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी पुलिस की कार्रवाई, मोबाईल व्हाट्सपअप पर ठगी करने वाली महिला को गढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, गढ़ी पुलिस ने साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत साइबर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया
बता दे की आरोपी महिला मोबाईल व्हाट्सपअप के जरिये लोगो से पैसे ठगने का काम करती थी वह व्हाट्सअप पर पार्ट टाइम जॉब देने के बहाने लोगो को ठगती थी, आरोपी महिला ने गढ़ी क्षेत्र के सोरव साह के साथ 35 हजार 800 की ठगी थी जिसे गढ़ी पुलिस के द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल व समन्वय पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध अपराधियों की सूचना पर कार्रवाई की गयी ये कार्रवाई एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश में गढ़ी थाना के sho रोहित के द्वारा की गयी, कारवाही मे गढ़ी थाना क्षेत्र के कोहाला निवासी रश्मि पत्नी रंगजी डिंडोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट