Banswara// एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सन्देश में ARF की टीम ने निकाला फ्लेग मार्च

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सन्देश लेकर गुजरात की 100 बटालियन ARF की टीम पहुँची बांसवाड़ा , टीम नें गढ़ी व अरथूना क्षेत्र मे निकाला फ्लेग मार्च ARF कमान्डेट रतुल दास नें निर्देशन मे सहायक कमांडट रवि कुमार वर्मा के सानिध्य निकाला फ्लेग मार्च
फ्लेग मार्च को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मेल मिलाप कर जिले मे हो रही गतिविधियों की जानकारी लेना, क्षेत्र मे वरिष्ठ, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप करना, पूर्व मे घटित दंगों और अन्य गतिविधियों के बारे मे जानकारी हासिल करना ताकि आपतकालीन स्थिति मे साम्प्रदायिक दंगों के दौरान नियंत्रण किया जा सके , फ्लेग मार्च परतापुर क्षेत्र मे गढ़ी sho रोहित कुमार व अरथूना sho प्रकाश मीणा मे निकाल गया
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/