Banswara// बांसवाड़ा ज़िले के गढ़ी मे एक बंद मकान में आग लगने का मामला सामने आया है,

परतापुर के बोहराबाड़ी के हकीमी मोहल्ले में, हुसैन पिता कादर अली उज्जैन वाला के घर पर शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे एक बंद मकान में आग लग गई,गनीमत रही कि मकान में आग लगने के दौरान कोई मौजूद नही था ,पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के लोग बहार गए हुए थे,आग लगने का कारण, शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है,
आग लगने से घर मे रखा सोफा व फर्श पर लगी मेंटिन सहित अन्य घरेलू सामान जल कर राख होगए, पूर्व पार्षद पति सतीश टेलर ने नगरपालिका को आग लगने की सूचना दी,जिसके बाद दमकल की गाड़ी भी मोके पर पहुचीं व आग पर काबू पाया गया, ग़नीमत रही कि आग लगने के दौरान घर पर कोई मौजूद नही था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट