Banswara// बांसवाड़ा में चोरों का आतंक, मकान से 21 लाख के गहने,1 लाख 98 हजार की नकदी पार, नरवाली पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

बांसवाड़ा के घाटोल विधानसभा के नरवाली गांव में शुक्रवार रात्रि चोरों ने एक ही रात में 4 मकानों के ताले तोड़ दिए। वहीं दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसमें एक मकान से चोरों ने 21 लाख के सोने के जेवरात, 1 लाख 98 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। नरवाली में अनवरत रूप से थोड़े थोड़े महीनों के भीतर हो रही चोरी की वारदातो से लोगों में आक्रोश है। वहीं अब तक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। आक्रोश इसकी भी है कि जहां चोरी हुई वह जगह नरवाली पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई हैं।
बता दे की नरवाली निवासी सिकंदर लखारा पुत्र एहमद लखारा परिवार सहित बागीदौरा अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। सुने मकान को देख चोरों ने ताले तोड़ मकान में प्रवेश किया। अंदर तिजोरियों में पड़े 15 तोले के 2 सोने के हार,10 तोला सोने के पाटले, 1 लैपटॉप,1 लाख नकदी व 350 दिनार की विदेशी मुद्रा, 2 एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए। जब शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर जब वह वापस घर लौटा तो देखा तो तिजोरी में रखी ज्वेलरी व नकदी गायब मिली।
वही दूसरी वारदात नरवाली निवासी हीरालाल पुत्र नाथूलाल प्रजापत के घर पर हुई जहां ताला तोड़कर चोरों ने 30 तोला चांदी की ज्वेलरी चुराईइसके अलावा हरीश कलाल पुत्र ऋतुजी कलाल के स्कूल का ताला टूटा, लाला भाई सरिया पुत्र कालूलाल सरिया के घर का ताला टूटा।
ग्रामीणों ने बताया की नरवाली चौकी प्रभारी का एक ही पद भरा हुआ है। ग्रामीणों ने नरवाली चौकी पर पुलिस जाप्ता बढ़ाने की मांग की।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट