Banswara// Sdm के निर्देश में तहसीलदार नें की कारवाही, मुआवजा के लिए बन रहे ढाँचे टूटे
चाणक्य न्यूज़ इंडिया राजस्थान की खबर का असर से 25 दिसम्बर की खबर से हरकत मे आया प्रशासन मुआवजा के लिए बन रहे स्टेट हाईवे पर ढाँचे टूटे , इस मामले पर कार्यवाही Sdm श्रवण सिंह राठौड़ के निर्देश मे तहसीलदार नरेन्द्र कुमार नें की
बता दे की मामला बांसवाड़ा जिले के गढ़ी बागीदोरा के बिच मुआवजे के लिए बन रहे हैं स्टेट हाईवे किनारे कई मकानों के ढांचे बना रहे थे जिसको लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग और रेवेन्यू विभाग बेखबर थे
प्रस्तावित स्टेट हाईवे के टेंडर से पहले ही पुरानी सड़क के किनारे 3 से 5 फीट की दूरी पर सीमेंट इटो के आधे अधूरे ढांचे खड़े किए जा रहे थे
जिले के बांसवाड़ा बागीदौरा के बीच 25 किलोमीटर में पिछले 1 महीने में करीब 30 से 40 ढाचो का निर्माण हो चुका है और कहीं वर्तमान में चल भी रहे थे
सड़क बनने पर जमीन के साथ-साथ मकान कभी मुआवजा मिले दोहरे मुआवजा लेने की लालच मे बना रहे थे ऐसे ढाचे स्टेट हाईवे का नक्शा स्वीकृत हो चुका है अभी चौड़ाई 5 मीटर है इसे 12 मीटर बनाई जाएगी जिसमें 7 मीटर डामर और ढाई ढाई मीटर दोनों तरफ स्ट्रिप बनना प्रस्तावित है
111 किलोमीटर बनने वाले स्टेट हाईवे की लागत 331 करोड़ है जिसके 28 फरवरी तक टेंडर होना प्रस्तावित है अभी वर्क आर्डर मिलने में करीब 1 महीने बाकी है तब तक न जाने इस रोड पर ऐसे कितने ही मकान के ढांचे बन जाते इसकी पड़ताल करने पर सामना आया है कि जमीन के मालिक नहीं बल्कि किसी ठेकेदार द्वारा बनाया जाता है जिसमें सभी प्रकार का मटेरियल ठेकेदार द्वारा दिया जाता है और जो मिलने वाले मुआवजा है इसको 50% मैं बांटना तय हुआ
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356