Banswara// छींच में संतो और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हुई भगवान भुवनेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा

बांसवाड़ा जिले मे छींच के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर परिसर में स्थित भगवान भुवनेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ! आज प्रात: में पंडित नरेन्द्र आचार्य के आचार्यत्व में विप्रवरो ने स्थापित देवता पूजन करने के उपरांत वैदिक मंत्रों से वेदी की प्रतिष्ठा हुई
प्रधान कुंड पर सतीश भावसार समेत समस्त यजमानो ने नारियल होम किया, नारियल होम से पूर्व बडोदा से पधारी शिव कथा मर्मज्ञा और विदुषी डॉ गार्गी पंडित, मेड़ता धाम के रामकिशोर महाराज, भागवत कथा मर्मज्ञ रामनिवास शास्त्री, बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज, सागवाडा रामद्वारा के उदयराम महाराज, रमणराम महाराज, गातरोड कल्याण धाम के गादीपति गुलाब सिंह पंवार, नीलकंठ धाम के कमलपुरी महाराज समेत संतो एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्रधान कुंड यजमान सतीश भावसार, ध्वज दंड यजमान चिराग भावसार, बाण के यजमान गौरव भावसार, शिवलिंग यजमान ललित भावसार, कच्छप प्रतिमा के यजमान चाहत भावसार, नंदी के यजमान जनक शंकरलाल भावसार ने सपरिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर्म को पूर्ण करते हुए मंदिर में मूर्तियों को स्थापित किया गया!
पूर्णाहुति के समय बांसवाड़ा, डुंगरपुर, उदयपुर जिले समेत गुजरात और मध्य प्रदेश के श्रद्धालु मौजूद रहे! पूर्णाहुति के उपरांत आरती एवं प्रदक्षिणा के कार्यक्रम सम्पन्न हुए! तदुपरान्त ब्रह्मा मंदिर प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन हुआ! धर्मसभा के दौरान मेड़ता धाम पीठाधीश्वर रामकिशोर जी महाराज ने कहा की आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा। उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ मनुष्य को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है।
दुर्गुणों के बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। धर्म सभा में विदुषी गार्गी बहन ने कहा की ने कहा कि भगवान शिव कल्याण स्वरूप हैं। शिव का अर्थ ही है कल्याण। जो प्राणी भगवान शिव की शरण में चला जाता है, चाहे वह कैसा भी हो, भगवान शिव उसको अपनाकर उसका कल्याण कर देते हैं। पंडित गार्गी बहन ने कहा कि शिव का अर्थ ही कल्याण होता है! सेवा सबसे बड़ी पूजा व धर्म है! इस अवसर पर नरेश भावसार, नितेश भावसार, दैनिक भावसार, हार्दिक भावसार, अजय भावसार, कृष्णकांत भावसार, राजेश भावसार, गौरव भावसार, मोहित भावसार समेत छींच कस्बे के सर्व समाज प्रतिनिधियों ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट