Banswara// आनंदपुरी थाना के काजलिया में पोल से टकराई कार, कार मे सवार 8 वर्ष के बच्चे के सिर में घुसा कांच , बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद किया दाहोद रेफर

बांसवाड़ा के गागतलाई निवासी अनिल जैन अपने परिवार के साथ जा रहा था घर काजलिया मोड पर अचानक अनियंत्रित कार टकरा गई पोल से अनिल के 8 वर्षीय पुत्र निशांत हुआ गंभीर घायल
बांसवाड़ा मे आनंदपुरी पंचयात समिति के ग्राम पंचायत काजलिया में दाहोद उदयपुर रोड़ पर कार पोल से टकराईं बच्चे के सिर में घुसा कांच का टुकड़ा स्थिति गंभीर दाहोद रैफर किया प्राप्त जानकारी के अनुसार गांगड़तलाई निवासी अनिल जैन अपने परिवार के साथ कहीं से अपने निवासस्थान गांगड़तलाई लौट रहे थे अचानक काजलिया मोड़ कार अनियंत्रित होकर पास में विधुत पोल से टकराकर पलट गई जिससे कार में सवार नुशान्त पुत्र अनिल उम्र 8 वर्ष को सिर में कांच का टुकड़ा घुसने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुरा ले जाया जहां पर स्थिति गंभीर होने से दाहोद रैफर किया गया है अन्य किसी सदस्य को खरोंच तक नहीं लगी है
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en