Banswara// बांसवाड़ा जिले के आबादी क्षेत्र में पैंथर की दहशत,बस्सी मकवाना में पैंथर ने किया गाय का शिकार

बांसवाड़ा जिले के नवागांव क्षेत्र के बस्सी मकवाना में बीती रात एक पैंथर ने बाड़े में बंधी गाय का निशाना बनाया। इसकी जानकारी परिवार को सुबह पता चला। आबादी क्षेत्र में पैंथर के आने से क्षेत्र में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। बस्सी मकवाणा निवासी हुरतेग डामोर ने बताया कि उसके घर के पास ही मवेशियों का बाड़ा बनाया हुआ है
बाड़े में बेल एवं गाय बंधी हुई थी रात को पैंथर आया और उसकी गाय को मार दिया। सुबह मवेशियों के बाड़े में जाने पर घटना की जानकारी हुई। बाद मौके पर स्थानीय सरपंच करण डामोर एवं पशु चिकित्सक पहुंचे और मृत गाय का पीएम करवाया गया। ग्रामीणों पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने एवं वन विभाग की टीम को पैंथर के पकड़ने की मांग की।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/