Banswara// बांसवाड़ा में हुई तीन दिवसीय डे नाइट इनडायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता

बांसवाड़ा जिले मे अरथूना पंचायत समिति के कोटड़ा में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब कोटडा के संयोजन में ऑल इंडिया लेवल की तीन दिवसीय डे नाइट इनडायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल के रोमांचक मुकाबले हुए
मुकाबले में पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मोडासा हॉस्पिटल में श्री साईं ऑर्थोपेडिक सागवाड़ा को , दूसरे सेमीफाइनल में वल्स एकेडमी ने आयुष हॉस्पिटल को हराया महिला वर्ग का फाइनल गोल्डन मोबाइल सागवाड़ा और पाटीदार टेक्नोलॉजी सागवाड़ा के बीच में हुआ जिसमें गोल्डन मोबाइल सागवाड़ा की टीम ने खिताब पर कब्जा किया पुरुष वर्ग का फाइनल मोडासा हॉस्पिटल व वल्स इंटरनेशनल अकैडमी उदयपुर के बीच हुआ जिसमें वल्स एकेडमी ने मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया
प्रतियोगिता के अंत में समापन समारोह में आए आनंदपुरी थाना के SHO कपिल पाटीदार , अरथुना थान के sho प्रकाश मीणा , गढ़ी विकास अधिकारी बहादुर सिंह, अरथूना acbo सुरेश पाटीदार और भामाशाह पंकज पाटीदार आदि ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिया
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/