Banswara// बांसवाड़ा के कूपडा में भंगार के गोदाम में आग:शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, 3 से 4 घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

बांसवाड़ा जिले में गुरुवार देर रात को एक भंगार के गौदाम में भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण भंगार की दुकान में आग लगी और देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई।
इस घटना में लाखों रुपये का भंगार का सामान जलकर राख हो गया। इस आग में कुछ हद तक आसपास के कुछ मकान भी चपेट ने आए हैं लेकिन कोई बड़ा नुकसान औरजनहानि नहीं हुई है। आग को फैलने से रोकने के लिए ही रात को गांव के सभी लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
आग की घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 26 दमकल की गाड़ियों से देर रात को आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर एसपी हर्षवर्धन अगरवाला और एसडीएम रजनी भी मौके पर पहुंचे।
आग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ इतनी अधिक थी कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ समय के लिए जाम हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात बहाल करवाया।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/