Banswara// नरेगा घोटाला , 10 वर्षो से नेत्र हीन महिला के नाम उठाया हजारों रूपये

बांसवाड़ा पंचायत समिति अरथूना के ग्राम पंचायत मलाना मे नरेगा कार्यों मे भारी घोटाला 10 वर्षो से नेत्र हीन महिला के नाम उठाया हजारों रूपये , लेबर के रूप मे 10 वर्षो से आँखो से देख नहीं पर रही महिला का नाम चलाया नरेगा कार्य मे चलाया ,
बता दे की ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से बीमार महिला को लेबर दर्शाया ,10 वर्षो से आँखो से नहीं देख पा रही , महिला का नाम नरेगा कार्य मे लेबर के रूप मे चलाया , यह महिला मलाना निवासी है जिसकी उम्र करीब 85 वर्ष है जो विगत 10 सालो से बीमार है
बीमार महिला ने 2022 मे 93 दिन की हाजरी भर कर 17198 रूपया लिये , 2023 मे 100 दिन भर कर 19248 रुपये लिए और 2024 मे 99 दिन भर कर 19900 रुपये लिए
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/