Banswara// महिला वर्ग में गोल्डन मोबाइल सागवाड़ा व पुरुष में मोडासा हॉस्पिटल ने की जीते हासिल

बांसवाड़ा मे अरथूना पंचायत समिति के कोटडा में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब कोटडा के संयोजन में ऑल इंडिया लेवल की तीन दिवसीय डे नाइट इनडायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक कैलाश मीणा,पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय द्वारा किया गया
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मैच के दूसरे दिन तक महिला और पुरुष वर्ग के रोमांचक मुकाबले हुए पुरुष वर्गों में नवभारत राइस मिल को मोडासा हॉस्पिटल टीम ने हराया वही महिला वर्ग में गोल्डन मोबाइल सागवाड़ा ने बेबी ब्लूंबर शिक्षण संस्थान आजना को हराया वॉलीबॉल डे नाइट मुकाबला देखने के लिए हजारों खेल प्रेमी पहुंचे , आज तीसरे दिन प्रतियोगिता में फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/