Banswara// MOU के तहत एविएशन दिल्ली की टीम पहुंची तलवाड़ा , हवाई पट्टी अब बनेगी फ्लाइट ट्रेंनिंग सेंटर

banswara

Banswara// MOU के तहत एविएशन दिल्ली की टीम पहुंची तलवाड़ा , हवाई पट्टी अब बनेगी फ्लाइट ट्रेंनिंग सेंटर

banswara
banswara

बांसवाड़ा के तलवाड़ा हवाई पट्टी अब बनेगी फ्लाइट ट्रेंनिंग सेंटर राज्य स्तर पर हुए MOU के तहत एविएशन दिल्ली की टीम पहुंची तलवाड़ा हवाई पट्टी पर राज्य सरकार द्वारा किए गए MOU के तहत एविएशन अब उतरने लगा हैं धरातल पर

राइजिंग इंडिया राजस्थान के तहत बांसवाड़ा जिले की तलवाड़ा हवाई पट्टी पर फ्लाइट अकैडमी की स्टेट लेवल पर हुआ MOU के तहत सोमवार को एविएशन दिल्ली की टीम तलवाड़ा हवाई पट्टी पर करीब 5 एयरक्राफ्ट पायलट की टीम मौके पर पहुंचकर सर्वे किया सर्वे के बाद रिपोर्ट आएगी। उन्होंने प्रशासन से भी इस हेतु जो आवश्यकता है उससे अवगत कराने के बाद कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी । दिल्ली की टीम ने राइजिंग राजस्थान के तहत बांसवाड़ा जिले की तलवाड़ा हवाई पट्टी पर फ्लाइट प्रशिक्षण हेतु किया है जिसके तहत एविएशन दिल्ली टीम के शार्दुल सर भार्गवी के साथ पूरी पायलट की टीम थी इन्होंने तलवाड़ा हवाई पट्टी का एक साथ पांच एयरक्राफ्ट की लैंडिंग टेक ऑफ लंबाई चौड़ाई हैंगर के लिए उचित स्थान आदि के बारे में सर्वे किया हैआगे राज्य स्तर पर निर्णय के बाद आगे की प्रक्रिया होगी ।

बांसवाड़ा जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा हुई पट्टी पर दिल्ली की टीम की फ्लाइट प्रशिक्षण हेतु एम ओ यूं हुआ है जिसके अंदर टीम तलवाड़ा हवाई पट्टी पर सोमवार को 5 एयरक्राफ्ट के सहित पहुंची है उन्होंने आशा व्यक्ति की की सुचारू रूप से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी तो कुछ ना कुछ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा क्षेत्र का नाम होगा निः संदेह बांसवाड़ा के लिए यह प्रभावी रहेगा।

खाली जमीन पड़ी उसके पास हैंगर बनाया जाएगा पर कोर्ट के अंदर खाली जमीन पड़ी वहां पर बकर बनाया जाएगा वही प्रशिक्षण प्राप्त कर करेंगे पायलटो के लिए आवश्यक स्थान एवं खेलने का स्थान भी चयन कर किया जाएगा इस हेतु बुधवार को टीम के सदस्यों ने सर्वे कर स्थान दिखा
इस अवसर पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव नायब तहसीलदार जस किरण गिरदावर राजेंद्र मीणा पटवारी संजय निनामा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता सहित चिकित्सा विभाग नगर परिषद की टीम मौजूद रही

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *