Banswara// बांसवाड़ा में चाइनीस मांझा से युवक की कटी गर्दन व एक युवक के हाथ में लगी चोट, जिला अस्पताल में भर्ती।

बांसवाड़ा शहर में मकर संक्रांति हर्ष उल्लास से मनाई जा रही है लेकिन चाइनीस मांझा से हादसे कम नहीं हो रहे आज सुबह दो युवक अपने गांव टामटिया से बाइक लेकर बांसवाड़ा आ रहे थे इसी दौरान शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित चाइनीस मांझा से एक युवक की गर्दन व एक युवक के हाथ में चोट लग गई।
जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायल केशु ने बताया कि टामटिया गांव से बांसवाड़ा आ रहे थे इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड के पास चाइनीस मांझा से 25 वर्षीय लक्ष्मण पिता भरत के गले में चोट लग गई वह मेरे हाथ में चोट लग गई है लक्ष्मण का उपचार कर वार्ड में भर्ती किया गया है।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/